सहकार भारती अपने प्रत्येक कार्यकर्ता का निर्माण ‘‘बिना संस्कार नहीं सहकार। बिना सहकार नहीं उद्धार।’’ के मूलमंत्र के साथ कराया जाता है। संगठन में किसी पदाधिकारी को उसके दायित्व के साथ उसकी भूमिका अच्छे कार्यकर्ता के अनुरूप होनी चाहिए, इसलिए अभ्यास वर्ग का आयोजन होता है जिसमें सभी लोग कार्यकर्ता के अनुरूप ही अपना सहयोग और योगदान करते है।
संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए अभ्यार्स वर्ग के माध्य से संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रीयता लाने की अनेक प्रकार के मार्गदर्शन मिलने से कार्यकर्ता निर्माण होता है।
यह अभ्यार्स वर्ग उत्तर प्रदेश के प्रत्येक विभाग में आयोजित कराया जाता है, विभाग के अंतगर्त सभी जनपदों/महानगरों के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता शामिल होता है।