सहकार भारती के कार्य में तेजी लाने और किए गये कार्य की समीक्षा करने हेतु सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश को 18 विभागों में बांटा गया है।
प्रत्येक विभाग में सहकार भारती के विभाग संयोजक-1 और सह विभाग संयोजक-2 या तीन की घोषणा की जाती है।
सह विभाग संयोजक की संख्या कितनी रखी जानी चाहिए यह विभाग में कुल जनपद इकईयों की संख्या पर निर्भर करती है।
जैसे किसी विभाग में जनपदों की संख्या 3 या 4 तथा 6 या 7 हो सकती है तो सह विभाग संयोजक की दो से अधिक संख्या
रखी जायेगी।