प्रदेश में सहकार भारती की केन्द्रीय प्रवास टोली का कोई न कोई अधिकारी समय-समय पर प्रवास कार्यक्रम में आते हैं। प्रदेश स्तर पर पूर्व निर्धारित प्रवास टीम, केन्द्रीय प्रवास अधिकारी के साथ मिलकर उ0प्र0 के किसी न किसी विभाग के जनपदों की जिला ईकाई में उनकी बैठकएवं पैक्स समितियों का भ्रमण कराता है।
इस प्रकार प्रदेश को भी केन्द्रीय पदाधिकारी के मार्गदर्शन का अवसर प्राप्त होता है। राष्ट्रीय प्रवास के माध्यम से सहकार भारती को देश विभिन्न प्रदेशों की समस्याओं के बारे में भी जानकारी हो जाती है।