केन्द्र एवं राज्य सरकार की मंशा यही है कि महिलाओं मे आर्थिक स्वावलम्बन स्वयं सहायता समूह की योजना के माध्यम से लाया जा सकता है। सहकार भारती स्वयं सहायता समूह की सक्रिय एवं सफल महिलाओं से सम्पर्क करती है,
इनके कार्यकर्ताओं का निर्माण करते हुए अपने संगठन का दायित्व देकर एक स्वयं सहायता समूह के प्रकोष्ठ के जिला इकाईयों के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी महिलाओं को स्वरोजगार हेतु प्रेरित करना एवं आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए मार्गदर्शन करती है। जिसके लिए विचार गोष्ठी, सम्पर्क अभियान तथा प्रदेश स्तर के सेमिनार आयोजित कराए जाते है।