राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सहकारिता क्षेत्र में काम करने वाला एक मात्र संगठन है। सहकार भारती उ0प्र0 विभिन्न क्षेत्रों में सहकारिता भाव से
कार्य करने के लिए लोगों को प्रेरित करता है। सहकार भारती को कार्य के अनूसार कई प्रकोष्ठों में बांटा गया है।
प्रत्येक प्रकोष्ठ का एक प्रदेश प्रमुख एवं 6 सह प्रदेश प्रमुख रखें गये है। इसी प्रकार जिला इकाई कें प्रकोष्ठ संयोजक एवं सह संयोजक है।