केन्द्र सरकार किसानों की आर्थिक उन्नित के लिए एफपीओ को गठित कराने की योजना पर अधिक बल दिया है ताकि एफपीओं से जुड़े किसानों को योजना से लाभवान्वित कराया जा सके। किसान समृद्धिशाली होगा तो गांव, गांव समृद्धिशाली होगा तो देश। सहकार भारती इन्हीं विचारों के साथ संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं से एफपीओं प्रकोष्ठ में काम करने के लिए प्रेरित करती है।
जिसके लिए विभाग एवं प्रदेश स्तर पर एफपीओं प्रकोष्ठ की बैठकें भी आयोजित करायी जाती हैं। इस माध्यम से नए-नए किसानों को इस बात की जानकारी दी जाती है कि किसानों को एफपीओं क्यों बनानी चाहिए, या फिर उसका सदस्य क्यों बनना होगा। एफपीओं के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से सहकार भारती, उ0प्र0 शासन एवं एफपीओं को एक मंच पर लाने एवं एफपीओं से जुड़े किसानों की समस्याओं के निराकरण कराने हेतु एक सेतु की भाँति कार्य करती है।