वर्तमान समय में सहकार भारती सहकारिता क्षेत्र से युवक-युवतियों को जोड़ने हेतु सक्रिय रूप से कार्य करती है। समय-समय पर राष्टीय पदाधिकारियों का मार्गदर्शन मिलता है। जैसे इस वर्ष निम्न राष्ट्रीय पदाधिकारियों को प्रवास हुआ है।
श्री राजेन्द्र थानवीं राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रमुख सहकार भारती ने उ0प्र0 के विभाग अवध, देवीपाटन और अयोध्या की सोसाईटियों एवं सहकार भारती की जिला इकाईयों के कार्यकर्ताओं से मिलकर सहकारिता क्षेत्र में कार्यो की समीक्षा की है। पैक्स की समितियों के कर्मचारियों से मिलकर उनके सुझावों को समझा ताकि कार्य में पारदर्शिता आए।
श्रीमती मधुबाला साबू राष्ट्रीय प्रमुख- एसएचजी प्रकोष्ठ सहकार भारती ने उ0प्र0 के विभाग गोरखपुर विभाग बस्ती और विभाग आगरा में अपने प्रवास के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिला कार्यकर्ताओं की बैठक की और उन्हें आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए आवश्यक जानकारी दी गयी।
श्री दिलीप पाटिल राष्ट्रीय सम्पर्क प्रमुख, सहकार भारती ने उ0प्र0 के विभाग कानपुर के जनपद कानपुर- कानपुर ग्रामीण- औरैया और फरूखाबाद के संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए स्थानीय समितियों का भ्रमण किया।